सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि उत्तरप्रदेश के आसनडीह से नशीली दवाई लेकर बिक्री करने स्कूटी वाहन से 2 लोग वाड्रफनगर होते हुए विश्रामपुर की ओर जा रहे है।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बनारस मुख्य मार्ग ग्राम पोड़ी में घेराबंदी कर स्कूटी सहित मोहम्मद एजाज पिता कासिम उम्र 40 वर्ष निवासी डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर एवं संतोषी गुप्ता पति रामकेश गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी डीएमक्यू कालोनी विश्रामपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स 80 नग जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 60 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुव, एसआई नवल किशोर दुबे, राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविंद पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह व महिला आरक्षक हेमकुमार सिंह सक्रिय रहे।