इस जिले के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पर गंभीर आरोप भरोसे की सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है महिला
सूरजपुर/ रामनगर( राहुल जायसवाल) आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती प्रक्रिया की वरिष्ठता में शैक्षणिक अंकों के आधार पर मैं पहले स्थान पर थी भर्ती नियमों की कंडिका 8 के अनुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी बीपीएल परिवार प्रमाण पत्र के आधार पर मुझे 6 अंक मिलना चाहिए था किंतु मेरे द्वारा संलग्न दस्तावेजों में से उक्त प्रमाण पत्र को निकालकर डस्टबिन में फेंक दिया गया और मेरी जगह वरिष्ठता सूची में किसी अन्य को जाति प्रमाण पत्र का 10 अंक देते हुए चयनित कर लिया गया मैंने दावा आपत्ति के समय आपत्ति भी किया किंतु उसे भी दरकिनार कर दिया गया इस तरह सूरजपुर जिले के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा मेरे कैरियर को चौपट कर दिया गया अब मेरी उम्मीद मात्र भरोसे की सरकार पर टिकी हुई है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा एक भ्रष्टाचार की शिकार महिला की कहानी जिसे अब बस भरोसे की सरकार पर विश्वास है अर्थात भूपेश सरकार पर,,,,,,
( सूरजपुर जिले के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी की निगरानी में कैसे हुआ इस महिला का शोषण जिसने चौपट कर दिया इसका कैरियर हमारी मुहिम जारी है अगले अंक का इंतजार करिए)