इस जिले की पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर टैंकर चोरी का किया पर्दाफाश, टैंकर और इंजन बरामद कर, तीन चोरों को भी भेजा सलाखों के पीछे
सूरजपुर/ भटगांव,डॉ प्रताप नारायण सिंह: जिले की भटगांव पुलिस ने टैंकर चोरी के एक मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपियों सहित टैंकर तथा चोरी में प्रयुक्त इंजन को पकड़ने में शानदार सफलता हासिल की है। चोरी का यह मामला बेहद ही रोमांचक है जिसमें चोरों ने टैंकर ही पार कर दिया। कोयलांचल क्षेत्रों जैसे बिश्रामपुर- भटगांव में कबाड़ चोरी की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, क्योंकि एसईसीएल के सुरक्षा प्रहरी अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं, जबकि इसके लिए इन सुरक्षाकर्मियों को हजारों लाखों का वेतन कंपनी देती है जब भी कोयला क्षेत्रों और खदानों से कबाड़ चोरी की घटनाएं होती हैं, तो सारा ठीकरा पुलिस पर फोड़ा जाता है, जबकि पुलिस खदान क्षेत्रों में सुरक्षा प्रहरियों की सूचना और रिपोर्ट पर कार्यवाही करती है यदि पुलिस कबाड़ जप्त भी कर लेती है तो इसका कोई मालिक नहीं होता किंतु जब खदान क्षेत्रों में सेंधमारी कर बड़ी मात्रा में चोरी होती है तो यही सुरक्षा प्रहरी अपनी नौकरी बचाने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर अपने जिम्मेदारियों को पूरा कर लेते हैं। हां इतना जरूर होता है कि कबाड़ चोरी होने का तमगा पुलिस को मिल जाता है और कुछ छुटभैय्ये नेता मौका मिलने पर पुलिस की शिकायत विधायक और मंत्रियों से करते हैं जबकि इन्हीं सफेदपोशों से जुड़े लोग कबाड़ और कोयले का धंधा करते हैं। ऐसे ही कुछ कबाड़ चोरों ने 20 अप्रैल की दरमियानी रात बिसाही पोड़ी निवासी 45 वर्षीय धनजीत साव के घर के पीछे रखे टैंकर को ही पार कर दिया और उक्त टैंकर को भूडूपानी जो चंदोरा थाना अंतर्गत आता है वहां के जंगल में ले जाकर छुपा भी दिया।
आवेदक की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने तत्काल एक्शन मोड में आते हुए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमोलक सिंह ढिल्लों के मार्गदर्शन पर चोरों को पकड़ने अपनी मुहिम शुरू की संदेह के आधार पर उन्होंने भटगांव ईट भट्ठा निवासी शमशेर कुरैशी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की उसने अपने साथ ट्रैक्टर चालक विकास सिंह उर्फ पटेल एवं ईटा पथेरा संजय अगरिया को भी शामिल होना बताया इन्हीं के निशानदेही पर उक्त टैंकर तथा चोरी में प्रयुक्त इंजन को जप्त करने में सफलता हासिल की। जिले की भटगांव पुलिस की इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रविंद्र भारती आरक्षक ताराचंद यादव, हेमंत सिंह, रजनीश पटेल, तथा प्रहलाद पैकरा का सक्रिय योगदान रहा। भटगांव पुलिस द्वारा लगातार चोरियों का पर्दाफाश करने से निश्चित ही चोरों में हड़कंप व्याप्त है। अब देखना है भविष्य में भी चोरी रोकने में भटगांव पुलिस की मुहिम कैसे चलेगी ताकि क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लग सके ।