Indian Republic News

इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जप्त, वाहन चालक मौके से फरार

0

- Advertisement -

सूरजपुर-IRN.24

बलरामपुर– जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत वन अमले के द्वारा इमारती लकड़ी से भरी एक पिकप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर विवेकानंद झा के निर्देशन में एवं अनिल सिंह पैकरा उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहीम चलाई जाती है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर रामनरायण राम के नेतृत्व में 23 नवंबर 2023 की शाम लगभग 06:00 बजे मुखबीर की सूचना पर अवैध रूप से साल लट्ठा 07 नग पीकप वाहन क्रमांक सोल्ड द्वारा अवैध रूप से परिवहन करने पर वन अमला द्वारा उक्त पीकप वाहन को ग्राम फुलीडूमर (आमापारा) के पास पकड़ा गया जहां से वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) क, 42 (1), 52, छ.ग. राज्य अभिवहन वनोपज नियम 2001 की धारा 22 (1), छ.ग. राज्य वनोपज व्यापार (विनिर्दिष्ट) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत कार्यवाही की जा रही है। जप्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन सहित ईमारती लकड़ी सहित लगभग 09 लाख रूपये बताई गई। उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। वाहन में रखे कागजात के आधार पर वाहन मालिक मो. कलीम अहमद पिता समीम अहमद, रविदास वार्ड, मिशन चौक अम्बिकापुर का निवासी है।इस कार्यवाही में वनपाल हरिश्चन्द्र यादव, ननबोधन राम, जगदीश पाल, लक्ष्मीशंकर शुक्ला, श्रीमती मोनिका तिग्गा, सुनील कुमार पैकरा, वनरक्षक सुरेश यादव सुरक्षा श्रमिक एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.