Indian Republic News

इन जिलों में आंशिक लॉकडाउन, टॉकीज, खेल परिसर बंद, सरकारी-निजी कार्यालयों में 50 % कर्मचारियों की उपस्थिति, इस राज्य की सरकार का आदेश

0

- Advertisement -

चंडीगढ़: कोरोना का संक्रमण देशभर में तेजी से पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए कई राज्य की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी कुछ राज्यों में कभी भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने तीन जिलों में पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है।

कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने का आदेश जारी किया है। वहं, सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे। यह आदेश 12 जनवरी तक लागू रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.