Indian Republic News

इटली की राजधानी रोम से लौटकर कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा पूरे विश्व में श्रमिक हितों को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं पूंजीवादी।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ भटगांव.. गत दिवस कामरेड हरिद्वार सिंह ,महासचिव ,एस के एम एस एसईसीएल बिलासपुर का भटगांव क्षेत्र में आगमन हुआ । वर्ल्ड ट्रेड यूनियन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जो कि रोम की राजधानी इटली में आयोजित हुआ था, उस सम्मेलन से लौटने के पश्चात भटगांव क्षेत्र में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम भटगांव गेस्ट हाउस से रैली के साथ उन्हें एटक के कार्यकर्ता संघ कार्यालय लेकर गए।वहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कामरेड हरिद्वार सिंह का सम्मान माला एवं महा माला से किया।
महासचिव महोदय नेअपने उद्बोधन में विश्व स्तर पर ट्रेड यूनियनो की गतिविधि एवं पूरे विश्व में पूंजीपतियों द्वारा मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा में कटौती के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिया ।
विश्व में कई देशों की सरकारों द्वारा मजदूरों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ पूरे विश्व में हो रहे ट्रेड यूनियनों की संयुक्त कार्रवाई की जानकारी दिया ।
भारत के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों द्वारा 28- 29 मार्च को की गई हड़ताल और उसमें शामिल 20 करोड़ श्रमिकों की चर्चा उस महासम्मेलन में हुई ।
महासचिव ने भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन एवं सरकार द्वारा किए जा रहे श्रम कानूनों के सुधार और इसका मजदूरों पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया साथ ही,
संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक )एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा 27 जून से 4 जुलाई तक प्रत्येक क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के गेट पर 11 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताएं ।
11 जुलाई के प्रदर्शन को एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड रार्मेंद्र कुमार जी द्वारा संबोधन किया जाएगा ।
महासचिव महोदय ने जेबीसीसीआई 11 के संबंध में हो रही बैठकों के बारे में बताया कि अभी तक सिर्फ एक बिंदु फाइनल हुआ है कि वेतन समझौता की अवधि 5 वर्षों का होगा ।
अगली बैठक 1 जुलाई को हैदराबाद में है ।
लेकिन कोयला उद्योग में कार्यरत 5 ट्रेड यूनियनों के बीच एकता की कमी है ।पिछले समझौतों का जो अनुभव रहा है जब तक पांचो ट्रेड यूनियन मिलकर लंबी हड़ताल की नोटिस नहीं देते हैं तब तक समझौता नहीं होता है अतः एक संयुक्त लड़ाई आवश्यक है ट्रेड यूनियनों को एक दूसरे के विपक्ष में बोलने से बचना चाहिए ।
कार्यक्रम में मनोज पांडे ,अखलाक खान, हरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह , प्रेम चंद्र सांडे , कुंज बिहारी यादव ,पुष्पराज सिंह, हीरालाल यादव, प्रेम सिंह, हरीश बाड़ा, अशर्फीलाल गुप्ता, विजय राजवाड़े , श्रीनाथ राजवाड़े , आकाश विश्वकर्मा ,संजीव सिंह , जयराम सिंह ,हनसा राम प्रधान
,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।

सभा के पश्चात महासचिव महोदय ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया ।महासचिव महोदय ने प्रेस के साथियों को जनता एवं कोयला मजदूरों की आवाज उचित मंच तक पहुंचाने के लिए सम्मानित भी किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.