Indian Republic News

इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ की खबर का असर – सिरसी में जुआ और चोरी पर बसदेई पुलिस की बड़ी कार्यवाही2 जगहों पर जुआ खेल रहे 9 जुआड़ियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम जब्त

0

- Advertisement -

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिले की पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ ने कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत सिरसी में बढ़ते नशे, चोरी और जुए के मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद चौकी बसदेई पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।दिनांक 05.08.2025 को बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिरसी में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम ने मोहम्मद जफर (34), जनेश्वर गुप्ता (57), उमाशंकर पाल (20), गौरीशंकर सारथी (21), दादीराम राजवाड़े (31) एवं संजय कुमार सुरेंद्र (27), सभी निवासी ग्राम सिरसी, को रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 2800 रुपये नगद जब्त किए गए।इसी दिन एक अन्य स्थान पर घेराबंदी कर राजेश कुमार (24), रामेश्वर प्रसाद (23), सच्चिदानंद राजवाड़े (23) को भी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इस स्थान से 420 रुपये नगद बरामद किए गए।दोनों मामलों में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई।इसके साथ ही, बसदेई पुलिस ने ग्राम सिरसी में हुई धान चोरी के एक मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, दिलीप, रामकुमार, अशोक केवट, राकेश और आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.