Indian Republic News

आयुष स्वास्थ्य मेले में 522 लोगों को किया गया इलाज, आयुर्वेद के महत्व तथा चिकित्सा पद्धति के बारे में दी गई जानकारि बलरामपुर छत्तीसगढ़

0

- Advertisement -

बलरामपुर 28 दिसम्बर 2021/ जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.के.डी. मिश्रा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी मुरकौल डॉ. एम.पी. त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों का उपचार प्राचीन आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से किया गया। शिविर में आसपास के लगभग 14 गांवों के 522 लोग लाभान्वित हुए। जिसमें प्रमुख रूप से मोतियाबिन्द, मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित विभिन्न बीमारियों का ईलाज प्रश्क्षित चिकित्सकों के द्वारा किया। शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.के.डी.मिश्रा के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री हरिहर यादव के द्वारा आयुर्वेद एवं आहार-विहार, दिनचर्या, रितुचर्या बारे में भी बताया गया।
शिविर में माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य श्री जयप्रकाश जायसवाल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेदप्रकाश पाण्डेय, नरेगा के कार्यक्रम अधिकारी श्री रविशंकर ठाकुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरेन्द्र पटेल, डॉक्टरों की टीम सहित ग्रामणीजन उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.