सूरजपुर (भैयाथान)- कल ग्राम पंचायत सिरसी (32) ,चोपन (00)रगदा(10), सुन्दरपुर(12) मसीरा (14)में कार्ड बनाया गया।
बनाने वाले कर्मचारियों प्रीति गुप्ता, सुखनाथ देवांगन, सिलमानीया एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन
🔺 सभी स्कूलों शासकीय/अशासकीय विद्यालय में जाकर या फोन के माध्यम से एक दिन पूर्व संस्था प्रमुख से समन्वय बनाकर उस संस्था के छात्रों का आधार कार्ड/,राशनकार्ड, मोबाइल नंबर लाने के लिये प्रेरित किया जावें।
🔺 दूसरे दिन जाकर कॉर्ड जितने छुटे हुए हैं सभी का बनाएं जावें
🔺ग्राम पंचायतों, पारा,टोला मुहल्ले में कॉर्ड बनाने से छुटे लोगों को एक नियत स्थान पर ग्राम स्तर प्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारी,कर्मचारियों, से सम्बवय बनाकर उपस्थित करना ताकि ज्यादा से ज्यादा कॉर्ड बनाया जा सके।
🔺 पण्डो परिजनों को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए डोर टू डोर जाकर कॉर्ड बनाएं जावें।
🔺नेटवर्क विहीन एवं सुदूरवर्ती पहुँचविहीन क्षेत्रों के छुटे हुए लोगो का कॉर्ड बनाने हेतु विशेष प्लानिंग करके जहां नेटवर्क स्थान है वहाँ उपस्थित कराने हेतु आवश्यक पहल किये जावें ताकि ज्यादा से ज्यादा कॉर्ड बनाया जा सकता है।
🔺 सूची में ऐसे लोगों का नाम है जो मृत हो चुके हैं या किसी दूसरे जिला या राज्य में चले गए हों,डबल कॉर्ड डब्लिकेसी नाम हो,/राशनकार्ड, आधारकार्ड नही हो उसकी सूची तैयार किया जाना और संबंधित ग्राम पंचायत से अधिकारी,जनप्रतिनिधियों से सत्यापित करवाया जाना ताकि नाम को विलोपित किया जा सके।
उपरोक्तानुसार सभी विन्दुओ के अनुसार कॉर्ड बनाये जावे निश्चित रूप से प्रगति होगी इसमे कोई दो मत नही है।