IRN.24(गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
सूरजपुर/दिनाक 13 -05-2024 को लगभग 3 बजे आमघोग डेम धवरपुर मे नहाने गए बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गया मिली जानकारी के अनुसार रामधारी पिता तीजू जाती धनवार उम्र 61 वर्ष ग्राम सुरता केहरिया पारा डेम डूब गया। जिसकी सूचना पर डी डी आर एफ सूरजपुर की टीम को मिलने पर जिला सेनानी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन पर टीम प्रभरी मेजर बीरबल गुप्ता, टामेश्वर, बेला प्रताप, ब्रिज बिहारी गुप्ता, देवनारायड, सिवप्रताप मार्को, सिवनारायण, तुलस्वर सिंह ,अशोक, रिकेस, किसना, धीरेंद राजवाड़े आज दिनांक 14-05-2024 को सुबह 7 बजे से रेस्क्यू प्रारंभ कर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सव को पानी से निकाला गया और पोस्टमार्डम के लिए थाना रामनुजनगर को सुपुर्द किया गया ।