Indian Republic News

आत्मानंद विद्यालय बतरा में भारतीय भाषा उत्सव का हुआ आयोजन

0

- Advertisement -

महेश कुमार (IRN.24…)

सूरजपुर/बतरा/IRN.24… नागरिकों में एकता की भावना एवं संस्कृति को संरक्षित रखने के साथ ही विद्यालय स्तर से ही बच्चों में भारतीय भाषा में उपलब्ध समृद्ध साहित्य के प्रति रुचि व आदर की भावना विकसित करने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य भर के विद्यालयों में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जाना था । जिसके तारतम्य में सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देशानुसार, पी. एम.श्री.स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह के मार्गदर्शन एवं शिक्षक गण अंजना जायसवाल,स्मृति मिश्रा,ज्योति, आकिब आलम,हिमांशु शर्मा, ज्योति गुप्ता, सुरेखा कुमारी के संरक्षण में दिनांक 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक दिवस विभिन्न गतिविधियां करवाई गई । प्रत्येक गतिविधि में छात्रों ने प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से भारतीय भाषाओं के प्रति प्रेम प्रदर्शित कर उसके उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु नई पीढ़ी तैयार करना तथा बहुभाषा को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय भाषा में शिक्षा एवं शोध को बढ़ावा देना है।इस संपूर्ण गतिविधि में विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.