Indian Republic News

आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फेंका ग्रेनेड, दो पुलिसकर्मी घायल

0

- Advertisement -

कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलोंको निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई बार ऐसी कोशिश हुई है. अब ऐसी ही एक और घटना सामने आई है, जिसमें आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. आतंकियों ने ये हमला सेंट्रल कश्मीर के रैनवारी इलाके में किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पुलिस के जवानों पर अचानक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया. जिससे ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. इस घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने सील कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इससे पहले मंगलवार 22 मार्च को श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया था, जबकि एक आतंकवादी घायल हुआ. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस हमले को लेकर बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन आतंकवादी कार में घूम रहे हैं. पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया. इसी दौरान कुपवाड़ा का रहने वाले सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल आमिर हुसैन लोन मुठभेड़ में घायल हो गये. उन्हें (लोन) अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.