सुरजपुर-मोहिबुल हसन….आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र चन्द्रमेढा मे धान खरीदी का शुभांरभ किया गया 1 दिसम्बर से खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो रही है इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन लगभग 105 लाख मिट्रिरिक टन धान खरीदी होने का अनुमान है
मुख्यतिथि कांग्रेस युवां नेता हनी बाबा, सत्यनारायण कुशवाहा एवं कांग्रेसी नेताओं ने चन्द्रमेढा उपार्जन केंद्र पहुँच कर व्यवस्थाओ का जायजा लिऐ और धान विक्रय के लिए आए किसानों का स्वागत किया गया। भगवान का पूजा अर्चना के बाद धान तोल कर धान खरीदी की शुरआत किया गया ।
राज्य शाशन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के तहत समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की नगद और लिकिंग के माध्यम से खरीदी 1 दिसम्बर 2021 से 31 जनवारी तक कि जाएगी । अच्छी किस्म के धान के लिए समर्थन मूल्य कि दर धान कॉमन 1940 रुपए प्रति क्विंटल धान ग्रेड ए 1960 रुपए प्रति क्विंटल दर से कि जाएगी ।
कार्यक्रम मे उपस्थित SDM प्रकाश राजपूत , समिति अध्य्क्ष शिवनाथ पैकरा ,शाखा प्रबन्धक धर्मेन्द्र कुशवाहा ,विधायक प्रतिनिधि शिवशरण राजवाडें, रियाज खान, शोशलमीडिया चन्द्रप्रताप गुर्जर, विजेंद्र कुशवाहा, शैलेष गुर्जर, मुरारी राजवाडें, पंकज पैकरा, विजय पाठक, विवेक गुर्जर, विजय जयसवाल, अन्य काग्रेंस कार्यकर्त्ता उपस्तिथि रहे ।