Indian Republic News

आज जारी हो सकती है कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित लिस्ट?.. इस बड़े नेता के प्रदेश प्रवास से बढ़ी संभावना

0

- Advertisement -

हिमांशु दास सूरजपुर-प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अबतक अपने पत्ते नहीं खोले है। भाजपा ने विधानसभा के लिए अपनी सूची जहाँ अगस्त माह में ही जारी कर दी थी तो कांग्रेस में अब भी बैठकों का दौरा जारी है। जाहिर है प्रदेश के मतदाताओं को दोनों ही दलों के लिस्ट का बेसब्री से इंतज़ार है।

लेकिन इसी बीच कांग्रेस की सूची को लेकर संभावनाएं काफी बढ़ गई है। इसकी वजह है बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का प्रवास। दरअसल कॉंग्रेस प्रेसीडेन्ट खरगे आज छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में होने वाले ‘भरोसे के सम्मलेन’ में शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक़ मल्लिकार्जुन खरगे कल दिल्ली से विशेष विमान से सीधे रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जहाँ से वे हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई जायेंगे। सूत्रों की माने तो प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं के साथ वह टिकट और लिस्ट पर मंत्रणा कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.