Indian Republic News

आजादी के अमृत पर्व तथा हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भटगांव पुलिस ने निकाला तिरंगा यात्रा

0

- Advertisement -

सूरजपुर/ भटगांव… (डॉ प्रताप नारायण सिंह) आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को जहां पूरा देश अमृत महोत्सव के नाम से मना रहा है आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन कर रहा है इसके साथ ही प्रदेश में पुलिस विभाग भी अपने जवानों की शहादत को याद करते हुए शहीदों के परिवार का भी सम्मान कर रहा है। इसी कड़ी में जिले की भटगांव पुलिस के द्वारा आजादी की पूर्व संध्या पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर अमोलक सिंह ढिल्लों एवं थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा के नेतृत्व में बाइक तिरंगा रैली पूरे आन बान और शान के साथ निकाली गई। यह तिरंगा रैली थाना भटगांव परिसर से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुई,,,, इस अवसर पर एसडीओपी अमोलक सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस की जिम्मेदारियों को बताया,, थाना प्रभारी शरद चंद्र ने भी आजादी के अमृत पर्व के संदर्भ में पुलिस की महती भूमिका एवं शहादत को याद किया,,,, इस बाइक तिरंगा रैली में थाना भटगांव के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए तिरंगे के महत्व को प्रदर्शित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.