Indian Republic News

आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत  06 सूचकांक पर 30 सितंबर तक आयोजित की जायेगी विभिन्न गतिविधियां

0

- Advertisement -

– कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए जिला प्रशासन ने विभाग एवं अधिकारियों को सौंपे विभिन्न दायित्व

सूरजपुर /IRN.24… आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत कुल 06 सूचकांक के लक्ष्य को 30 सितंबर तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। जिन्हें सफलतापूर्वक सम्पादित करने के लिए कार्यक्रम के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसके लिए जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू को मुख्य नोडल नियुक्त करते हुए, विभिन्न विभागों को कार्यदायिक सौंपा गया है।

संपूर्ता अभियान के तहत 01-07 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सेक्टर व ब्लॉक प्रतापपुर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाएगा। 08 सितंबर राष्ट्रीय साक्षरता दिवस अंतर्गत सभी स्कूलों में प्रभात फेरी चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता व शैक्षणिक संस्थाओं में बुक्स डोनेशन ड्राइव का आयोजन भी किया जाएगा। 17 सितंबर प्रतापपुर ब्लॉक में रोगी सुरक्षा दिवस पर स्वास्थ्य कैम्प लगाए जाएंगें। 25 सितंबर अंत्योदय दिवस पर स्वास्थ्य, कृषि, एनआरएलएम विभाग, जनपद पंचायत प्रतापपुर में विभागों से संबंधित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।    कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सभी विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व जिला प्रशासन द्वारा सौंप दिए गए हैं ताकि आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर में संपूर्णता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.