आई आई टी जम्मू के प्रशिक्षण में शामिल हुए पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा के शिक्षक : आधुनिक तकनीक व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से हुए रूबरू
महेश कुमार ठाकुर (irn.24…)
सूरजपुर/बतरा/irn.24… छत्तीसगढ़ के पीएम श्री स्कूलों में कार्यरत विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षको का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटी जम्मू में संपन्न हुआ ।
यह प्रशिक्षण स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षको के आधुनिक तकनीक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप दक्ष बनाना है ।
इसी तारतम्य में
सूरजपुर जिला के कलेक्टर एस जयवर्धन के संरक्षण,जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन ,जिला मिशन समन्वयक मनोज कुमार साहू व सहायक संचालक रवींद्र सिंह देव के निर्देशन में सूरजपुर जिला के 07 प्रशिक्षणार्थी हिमांशु शर्मा (पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय बतरा) ,विशाल शर्मा , मुस्कान अग्रवाल,ख़ूबचंद राजवाड़े,अर्चना ठाकुर,नैनसी तिर्की ,रवींद्र इस प्रशिक्षण में शामिल हुए तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीएमश्री छ.ग राज्य प्रभारी आशीष गौतम सहित राज्य भर के 151 शिक्षक शामिल हुए।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षकों को स्मार्ट तकनीक,ड्रोन टेक्नोलॉजी,गूगल क्लास रूम,साइबर सिक्योरिटी,मनोवैज्ञानिक प्रभाव और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म आधारित क्लास संचालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही शिक्षको को आईआईटी जम्मू की वैज्ञानिक तकनीकी सरंचना का अवलोकन भी कराया गया ।
इस अवसर पर पी एम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह ,प्रधान पाठिका अंजना जायसवाल ,शिक्षकगण रागिनी कुमारी, स्मृति मिश्रा , एकता सिंह, आमरीन,आकिब आलम, नेहा सिंह, फातमा सोगरा, रुचि कुशवाहा, अंजली तिवारी,श्वेता कुंडू, अमजद अली, प्रियंका कुमारी, काजल सोनी, ,ज्योति गुप्ता, मेघा साहू सहित समस्त विद्यालयीन कर्मचारियों ने इन प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
