Indian Republic News

आंधी तूफान ने कहर बरसाया, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई,,,,

0

- Advertisement -

उमेश कुमार- सूरजपुर जिले कंदरई में गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि से थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन किसानों को मौसम के बदले मिजाज की वजह से परेशानी हो रही है. सूरजपुर कंदरई ग्राम में शनिवार दोपहर तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं और मक्के की फसल बर्बाद हो गई है.

बदले मौसम से सबसे ज्यादा नुकसान मक्के और गेहूं की फसल को हुआ है. ओलावृष्टि से हजारों एकड़ मक्के, गेहूं ,पपीता और दलहन की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. वहीं, खप्पर के घरों को ओलावृष्टि एवं तेज आंधी की चपेट में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

दरअसल जिले के कंदरई के आसपास क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई किसानों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि पहले सुबह से तेज आंधी और दोपहर में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिसमें हमारी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. हम लोग सरकार से चाहते हैं कि ओलावृष्टि में जिन किसानों की बर्बादी हुई है उन्हें मुआवजा मुहैया करवाया जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.