Indian Republic News

आंधी और बारिश ने मचाई तबाही पोल्ट्री फार्म के उड़े परखच्चे

0

- Advertisement -

महेश कुमार(IRN.24-गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)

सूरजपुर/सोहागपुर-आज शुक्रवार की साम पांच बजे अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज आंधी ने गांव में काफी तबाही मचाई। कई स्थानों पर पेड़ उखड़कर गिर गए। कई जगह बिजली के खंभे और तार टूट गए। आंधी और बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

अचानक बदले मौसम के मिजाज से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं नुकसान भी हुआ है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई है। सोहागपुर गांव के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ आई बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार साम को आई तेज बारिश, आंधी के कारण गांव में भारी मात्री में नुकसान हुआ।वहीं दो पोल्ट्री फॉर्मर रविलाल और रमजान खान के पोल्ट्री फार्म के परखच्चे उड़ गए, जिसमे रमजान खान के द्वारा डेढ़ हजार मुर्गी पालन किया गया था तूफान और बारिश के कारण सीट के उड़ने से लगभग 200 से 250 सौ मुर्गी के मारे गए तूफान और बारिश के समय रमजान के लड़के राजा पोल्ट्री फार्म में ही मौजूद रहे जिसने अपनी जान बचाने के लिए लगे खाट के नीचे छिपकर बड़ी मुस्किल से बचाई।

घर में गिरा आम का पेड़

वही गौरी शिव मंदिर के सामने आम का पेड़ गिरने से बिजली के पोल टूट गए और वहीं कविता पिता स्व शिव भजन के घर की छत और दीवाल छतिग्रस्त हो गया साथ ही रोड जाम हो गया।

ब्लॉक आउट की इस्थिति

चुनाव के दिन मंगलवार की दोपहर आंधी और बारिश से गांव में ब्लैक आउट जैसा नजारा हो गया था। आंधी के कारण कई जगहों पर पोल टूटे तो कहीं पेड़ों की डालियां तारों पर गिर पड़ीं, जिस कारण कई कई गांव में बिजली दो दिन तक गुल रही।

वही आज शुक्रवार को एक बार फिर से तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई जिससे गई पेड़ टूट कर पोल में जा गिरा।जिससे एक बार फिर से ब्लेक आउट की स्थिति बन गई है अब कब तक बिजली सुधार हो पता है ये देखने वाली बात होगी।।

नुकसान की भरपाई

वही हुवे नुकसान की भरपाई किस प्रकार से हो पता है देखने वाली बात होगी की पोल्ट्री फॉर्मर की हुवे नुकसान की भर पाई क्या शासन के द्वारा छतिपूर्ति की जाती है या नही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.