Indian Republic News

अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को प्रदाय किया गया ट्राय सायकल

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाडे, श्री देवपाल पैकरा, श्री राजलाल राजवाड़े, जनपद सूरजपुर उपाध्यक्ष श्री मनमत बछार के द्वारा प्रदाय किया गया है। ग्राम पंचायत-बेलटिकरी, जनपद पंचायत-सूरजपुर, के श्री मुन्ना राम, आ० श्री बलजीत, एवं ग्राम पंचायत-उमापुर जनपद पंचायत-रामानुजनगर के श्री हुकुम साय, आ० श्री बकस राम ने ट्रायसायकल के लिए समाज कल्याण विभाग विभाग में आवेदन किया था। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े के माध्यम से उनके द्वारा मांगे गये उपकरण उपलब्ध कराये गये है। ट्रायसायकल प्राप्त करने के पश्चात आवेदक ने खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.