महेश कुमार
सूरजपुर (करंजी )IRN.24 – पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी परिपेक्ष में करंजी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के द्वारा अपने निवास करंजी मे लंबे समय से शराब की बिक्री की जा रही थी। वह सस्ते दाम में शराब लाकर महंगे दामों पर शराब बेचता था जो कि सुर्खियों में था। पुलिस मौके की तलाश में थी। मंगलवार की दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर करंजी पुलिस ने मकान में दबिश दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान वह पुलिस को गुमराह करने लगा। इसके बाद मकान की तलाशी ली गई। इस दौरान बोरी छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। आरोपी गुटवारी जायसवाल पिता स्व. रूपनारायण जायसवाल (48) को अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने से उसके घर से गोल्डन गोवा व्हिस्की 9 पाँव तथा फ्रंटलाइन व्हिस्की 1 पाँव कुल 10 पाव अंग्रेजी शराब तथा दो लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी प्रवीण राठौर, एएसआई मनोज द्विवेदी प्रधान आरक्षक हरविंदर सिंह, राजकुमार सिंह, आरक्षक राजू तिवारी, जितेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश पाल की अहम भूमिका रही।