खड़गवां पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब, मोटर सायकल सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में चौकी खड़गवां पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटर सायकल में महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा है जिसके कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।
रविवार को चौकी प्रभारी खड़गवां को मुखबीर से सूचना मिली कि मदननगर निवासी बाबुलाल बेक भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री करने मोटर सायकल से अम्बिकापुर की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने चौकी के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित बाबुलाल बेक पिता ननकू राम उम्र 50 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब कीमत 6 हजार रूपये का जप्त किया। मामले में महुआ शराब व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, संजय सिंह यादव, आरक्षक बन्धुराम सारथी, दीपक सिंह व अशोक सिंह सक्रिय रहे।