Indian Republic News

अवैध गांजे के साथ दो बहनें गिरफ़्तार

0

- Advertisement -

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 12 से 26 जून तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में गुरुवार को सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 पर ग्राम पंचायत महावीरपुर में पिलखा ढाबा के सामने बैग में गांजा लेकर बस से उतरीं 2 सगी बहनों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के बागबहार सुकवासीपारा निवासी 27 वर्षीय अंजू पैकरा एवं 23 वर्षीय योगिता पैकरा पिता संतराम दोनों सगी बहनें हैं। सूरजपुर जिले के महावीरपुर स्थित ढाबे के सामने दोनों बैग लेकर बस से उतरी थीं। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर जयनगर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

जब महिला आरक्षकों से तलाशी कराई गई तब दोनों बहनों के बैग से 5-5 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस को दोनों बहनों ने पूछताछ में बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से उन लोगों द्वारा उक्त अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.