Indian Republic News

अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,मांग पूरी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी,,,,,,

0

- Advertisement -

सूरजपुर– गोपीपुर जनपद पंचायत रामानुजनगर के पंचायत भवन परिसर एवं माध्यमिक शाला प्र
परिसर की शासकीय भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने शिवसेना (उद्धव गुट) के संभाग प्रभारी ज्ञानेंद्र शास्त्री जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी तहसीलदार को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार की गई थी। इसके बाद तहसीलदार के द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमणकरियों ने अतिक्रमण नहीं छोड़ा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत से प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के द्वारा कब्जा किए जाने के कारण बच्चों को अध्ययन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एवं अवैध कब्जा के कारण पंचायत भवन का कार्य भी सही से नहीं हो पा रहा है। .
समय रहते यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया,तो ग्रामीणों ने भविष्य में तनाव की स्थिति निर्मित होने की चेतावनी दी है। और आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का चेतावनी भी दी गई।

ज्ञापन सौंपने ज्ञानेंद्र शास्त्री विष्णु वैष्णव,सरपंच परसराम,उप सरपंच मोहरलाल राजवाड़े, रामलाल राजवाड़े, टेक राम, रामभरोस, लोचन राम, पुनाराम, श्यामलाल, लोकसाय, रामकेश्वर, सुरेंद्र, संतलाल, शिवचरण सिंह, बरन राम सिंह, तुला सिंह, पन्ने लाल राजवाड़े,सुरबलाल राजवाड़े, बृजलाल राजवाड़े, शिवलाल, व अन्य ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.