Indian Republic News

अल्पसंख्यक समुदाय हेतु प्री-मैट्रिक, पो. मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि में वृद्धि

0

- Advertisement -


सूरजपुर-मोहिबुल हसन…..भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा 2021-22 की प्री-मैट्रिक, पो-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विगत वर्ष की परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक कक्षा 1ली को छोड़कर पाने वाले विद्यार्थी, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पाने वाले विद्यार्थियों के का वार्षिक आय रूपये 1.00 लाख, पो०-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले एवं अभिभावक के वार्षिक आय रूपये 2.00 लाख एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत पाने वाले एवं अभिभावक के वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक वाले अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वेबसाइट www.scholarships.gov.in में प्री-मैट्रिक, पो-मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इन योजनाओं हेतु विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए निम्नानुसार अंतिम तिथि में वृद्धि की जाती है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पो. मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 तथा संस्था द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.