अम्बिकापुर पुलिस की बड़ी सफलता: 3 आरोपी गिरफ्तार,सूने मकानों में करते थे चोरी, नगदी समेत 30 लाख के जेवरात जब्त,
राम कुमार यादव, सरगुजा. पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जिला पुलिस चोरी पर लगाम कसने पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. इसी बीच पुलिस ने 2 चोरों के साथ एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से 458 ग्राम सोना, लगभग तीन किलो चांदी और साढ़े चार लाख रुपए भी जब्त किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नगदी समेत जब्त जेवारात की कुल कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.
बता दें कि, सरगुजा पुलिस के द्वारा जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने महानिरीक्षक अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने और चोरों को गिरफ्तार करने का किया जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले बाबू उर्फ राज खान अपने साथी पिंटू पाडे के साथ लगातार पिछले 2 वर्षों से सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक के नेतृत्व में विशेष टीम जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भेजा गया जहां से आरोपी बाबू खान उर्फ राज एवं पिंटू पांडे को पकड़ने में सफलता मिली.