जिले में विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा संभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेज के साथ अंबिकापुर के लाइवलीहुड कॉलेज में बुलाया गया था..लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इन अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है..
दरअसल सरगुजा संभाग के लिए विशेष कर्मचारी चयन बोर्ड के अंतर्गत स्वास्थ विभाग के लिए भर्ती निकाली गई थी..जिसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा सरगुजा संभाग के स्वास्थ्य विभाग के लिए भरे गए आवेदनों के अनुसार सभी अभ्यार्थियों के मोबाइल पर 9 तारीख से लेकर 16 तारीख तक अपने अनुभव प्रमाण के साथ मूल दस्तावेज को लाने के लिए कहा गया था..लेकिन सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आज अपने मूल दस्तावेज के साथ लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर पहुंचे तो पता चला कि किसी भी तरीके का काउंसलिंग किसी के द्वारा नही किया जा रहा है..
इधर सरगुजा संभाग से आए अभियर्थियों को बिना काउंसलिंग करवाए ही वापस जाना पड़ा..बहरहाल इससे समझ सकते है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वजह से इन अभियर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।