Indian Republic News

अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के हो जाएंगे सारे काम ,गूगल ने लॉन्च किया नया ऐप WiFiNanScan..

0

- Advertisement -

सर्च इंजन कंपनी गूगल ने हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसमे इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा। 

गूगल का दावा है की ये ऐप WifiAware प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हुए बिना इंटरनेट कनेक्शन किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर सकता है इस ऐप का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में देता शेयर करने के लिए किया जा सकता है। 

गूगल ने इस ऐप को  WifiNanScan के नाम से प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया है अभी इसे डेवलपर्स, वेंडर्स और यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च ,डेमोस्ट्रेशन और टेस्टिंग टूल्स के तौर पर ही डिजाइन किया गया है ताकि ऐप के जरिए वे एक्सपेरिमेंट कर सके। 

image

ये ऐप एंड्राइड 8.0 और इसके ऊपर के OS वर्जनके सभी डिवाइस के साथ काम करता है और उनके बीच किसी भी प्रकार की कनैक्टिविटी के बिना एक -दूसरे को खोजने और सीधे कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है। 

गूगल के दावे के मुताबिक ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है इस ऐप की मदद से यूजर्स बिना ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्शन के आपस में मेसेज और देता शेयर कर पाएंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.