// अपहृत नाबालिग बालिका दस्तयाब, आरोपी समेत 2 सहयोगी गिरफ्तार – IRN24
Indian Republic News

अपहृत नाबालिग बालिका दस्तयाब, आरोपी समेत 2 सहयोगी गिरफ्तार

0

- Advertisement -

सूरजपुर।
चौकी बसदेई क्षेत्र में अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपी एवं उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.09.2025 को चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका व्यक्त की गई थी। मामले पर अपहरण की धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने गुमशुदा एवं अपहरण के मामलों में तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं सीएसपी एस.एस. पैंका के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी साधनों के सहारे अपहृता की खोजबीन की। जांच के दौरान पता चला कि बालिका रायगढ़ क्षेत्र में है। इसके बाद पुलिस टीम रायगढ़ रवाना हुई और गहन प्रयासों के बाद कापू से आरोपी रोशन के कब्जे से बालिका को सकुशल बरामद किया गया।

मामले की विवेचना में यह भी सामने आया कि आरोपी को भगाने में उसके सहयोगी दयाशंकर एवं ओमकार ने मदद की थी। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में पृथक से धारा 87, 65(2), 3(5) बीएनएस एवं पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी गई और तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक रामकुमार सिंह, देवदत्त दुबे, अशोक सिंह, अशोक केंवट, महिला आरक्षक पूनम सिंह एवं नगर सैनिक अनिल विश्वकर्मा की विशेष भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.