Indian Republic News

अपराजिता महिला संघ इंदौर मनी वाइस के नेतृत्व मे संकल्प वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

0

- Advertisement -

पैसा कमाना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसका उपयोग व बचाव करना भी जरूरी है

सरगुजा/IRN.24… लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत ईरगांव मे संकल्प डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य रूप से राजकुमार (बैक मित्र) और गांव मे सभी लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान दिए, साथ ही संकल्प डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक कोडिनेटर कमला राजवाड़े ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे मे बताया गया, साथ ही संकल्प डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से फ्रॉड से कैसे बचाना है साईबर के बारे मे बताया गया की किसी भी अनजान कॉल या लिंक को टच करने से पहले पूरा जान परख लो तभी लिंक को टच करें, बचत खाता खुलवाना जरूरी क्यू है ग्राम पंचायत ईरगांव के लोगो को बताया गया कि आप अपने जीवन को एक खुश हाल बनाने के लिए पैसा का सही उपयोग करें और साथ ही बताया गया जरूरी खर्चे और गैर जरूरी खर्चे क्या है। बिहान योजना के सभी महिलाएं मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना बहुमूल्य योगदान दिए साथ ही ब्लॉक कोडिनेटर कमला राजवाड़े के उपस्थिति मे कार्यक्रम को सफल बनाया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.