पप्पू मिश्रा प्रतापपुर
सूरजपुर जिले का दौरा कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह बुधवार को प्रतापपुर पहुंचे जहां उनके निर्देश पर राजस्व, वन, स्कूल शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद पंचायत प्रतापपुर के सभा कक्ष में अनुसूचित जन जाति के लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निराकरण करने कैंप लगाया गया। कैंप में बड़ी संख्या में मौजूद अनुसूचित जन जाति के लोगों से राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को वन भूमि पट्टा नहीं मिलने की कुछ शिकायतों के अलावा सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग के विरुद्ध प्राप्त हुईं। शिकायतों में ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा उन्हें भूमि से संबंधित नामांतरण, फौती, बंटवारा, सीमांकन करने व निवास, जाति तथा आय प्रमाणपत्र के लिए बार बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगवाए जाते हैं जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कैंप में मौजूद एसडीएम दीपिका नेताम व तहसीलदार समीर शर्मा से कहा कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें जिस पर दोनों ही अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करने की बात कही। इसके उपरांत राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को अपनी कई तरह की समस्याओं को लेकर रायपुर जाना पड़ता है जिसमें उनका आने-जाने में काफी खर्च आता है तथा समय भी खराब होता है इसलिए वे अनुसूचित जन जाति के लोगों की समस्याओं से रुबरु होने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। कैंप में जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मराबी, आदिवासी कांग्रेस के रामदेव जगते नवीन जायसवाल, त्रिभुवन सिंह टेकाम, जनपद सीईओ मो निजामुद्दीन, रेंजर विनय कुमार टंडन, मंडल संयोजक प्रमोद गुप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने दी अधूरी जानकारी
राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम माड़ीडांड़ में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए कन्या छात्रावास का अधूरा निर्माण कार्य कराने की शिकायत मिली थी जिसके बाद इस संबंध में उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने कहा कि छात्रावास का निर्माण कार्य अधूरा नहीं है उसे तो कब का पूरा कर स्कूल शिक्षा विभाग के सुपुर्द किया जा चुका है। जिसके बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उनको निर्माण कार्य पूर्ण होने की झूठी जानकारी दी थी क्योंकि उन्होंने स्वयं देखा कि कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा झूठी जानकारी देने से नाराज़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर शासन से शिकायत करने की बात कही है।