Indian Republic News

अटल परिसर भूमि पूजन समारोह में शामिल हुई केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…)

भारत रत्न श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी वर्ष के तहत नगर पालिका सूरजपुर द्वारा आयोजित अटल परिसर भूमि पूजन समारोह में शामिल हुई कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी!इस अवसर पर उन्होंने श्रधेय अटल विहारी बाजपेयी जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए विष्णु देव साय के सुशासन का महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाया तथा महतारी वंदन योजना से महिला सशक्त हुई है

उनका मान सम्मान बढ़ा है तथा उनका आत्मनिर्भरता बढ़ी है ऐसा कहा !इस अवसर स्वच्छता दीदियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया!समारोह को प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी जी कलेक्टर एस जयवर्धने भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी ने भी सम्बोधित किया !इस अवसर पर मुख्यरूप से थलेश्वर शाह रामकृपाल शाहू रितेश गुप्ता जनपद अध्यक्ष पुष्पा सिंह श्रीमती शांति सिंह कौशल सिंह राजेश महलवाल शशिकांत गर्ग किरण खेश एसडीएम शिवांनी जायसवाल तहसीलदार सहित अपार जनसमुदाय उपस्थित रहा कार्यक्रम का सचांलन सीमांचल त्रिपाठी ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.