अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर फेंका गया स्कूल भवन में लगा पानी भरने का पाइप, बच्चों को हो रही पानी पीने की समस्या
सूरजपुर/हर्राटिकरा/IRN.24… ग्राम हर्राटिकरा, थाना जयनगर के समीप लगा हुआ ग्राम हर्राटिकरा में पिछले दिनों बीती रात दिनांक 25/08/2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हर्राटिकरा में लगा हुआ पाइप को काटकर विद्यालय के प्रांगण में फेक दिया , जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने सरपंच और सचिव को दिए,इसके पश्चात सरपंच के द्वारा मामले की जांच हेतु इसकी रिपोर्ट जयनगर थाना में किए हैं।
गांव वालों का कहना है कि कुछ लोग रात में भी इस स्कूल प्रांगण में बैठकर गेम खेलते हैं इसके अतिरिक्त यहां धूम्रपान भी करते हैं जिससे यहां का वातावरण भी खराब हो रहा है , इस तरह की घटना यहां पिछले बार भी हो चुकी है ,लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रही ।बता दे कि इस पाइप को तोड़ देने से बच्चें,शिक्षक और ग्रामवासी परेशान है ,यदि तत्काल इसकी सुधार नहीं किया जाएगा तो यहां अध्ययनरत बच्चों, शिक्षकों और ग्रामवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।।।