Indian Republic News

अच्छा और जल्दी आवास बनाने के लिए जिले के प्रत्येक जनपद से एक -एक हितग्राहियों को किया गया सम्मानित,,,

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24)– जिले के 2292 हितग्राहियों को जिसमे प्रथम किस्त के 850 हितग्राहियों को 212.5 लाख, द्वितीय किस्त के 802 हितग्राहियों को 220.75 लाख, तृतीय किस्त के 189 हितग्राहियों को 70.88 लाख और अंतिम किस्त के 451 हितग्राहियों को 61.14 लाख अर्थात् कुल 565.27 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सीधे हितग्राहियों के खातों में जारी की गई।
अच्छा और जल्दी आवास बनाने के लिए जिले से प्रति जनपद एक-एक हितग्राही को सम्मानित किया गया। क्रमशः भैयाथान से शंकर सिंह/राम प्रसाद, ओडगी से बजरंगी/टेकमन, प्रतापपुर से सोमारू/माधव, प्रेमनगर से दिनेश कुमार/सुरेंद्र, रामानुजनगर से वंशलाल/बाबूलाल, सूरजपुर से बजारी बाई/लल्लूराम को उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।आवास के उपस्थित सभी 70 हितग्राहियों को एलईडी बल्ब देकर सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत तिलसिवा, जनपद पंचायत सूरजपुर के हितग्राही श्रीमती गणेशी से बात किया गया। जिसमे उन्होंने सरकार को अपनी समस्या और आवास मिलने के बाद उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
अध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवम् विधायक प्रेमनगर खेलसाय सिंह द्वारा हितग्राहियों को जल्दी आवास बनाने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा अगर आप आवास बनाते है तो वर्तमान में राशि की कोई कमी नही है। अगली किस्त आपको तत्काल मिल जा रही है। आज मुख्यमंत्री जी सीधे 151 करोड़ रुपए आप सभी के खातों में राशि जारी कर रहे है। इससे आप जल्द काम पूरा कराइए। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा कई हितग्राहियों से बात किया गया। उन्होंने हितग्राहियों को कई सुझावात्मक पहलू बताए। उनके समस्याओं को जाना और निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अच्छे आवासों को देख वे खुश भी हुए। और सभी को अच्छा आवास बनाने के लिए प्रोत्साहित किए। सीईओ जिला पंचायत लीना कोसम ने योजना के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। सभा कक्ष में उपाध्यक्ष जिला पंचायत नरेश राजवाड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष सूरजपुर जगलाल सिंह देहाती, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामानुजनगर मायादेवी सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत ओडगी मनिहारी लाल पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर सिंगारो बाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत भैयाथान शिलोचनी पैकरा, जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल कुलदीप, जनपद उपाध्यक्ष ओडगी शिवबालक राम यादव, जनपद उपाध्यक्ष सूरजपुर नरेंद्र कुमार यादव, जनपद पंचायत सदस्यगण व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में आवास के हितग्राही उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.