Indian Republic News

अगस्त महीने में बैंकों में रहेगी छुट्टियों की भरमार, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

0

- Advertisement -

अगस्त महीना शुरू हो गया है. इस महीने से भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा. अगस्त में पड़ने वाले इन त्योहारों को देखते हुए बैंकों में भी छुट्टियों की भरमार रहने वाली है. अगस्त महीने में कुल 17 बैंक हॉलीडे पड़ने वाले हैं. इन छुट्टियों में राज्यवार तैयारों के उपलक्ष्य में मिलनी वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इसलिए जरूरी नहीं कि आपके स्टेट में बैंक 17 दिन बंद रहेंगे

अगस्त में 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे).7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी).8 अगस्त: मुहर्रम ( केवल जम्मू और कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे).9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे).11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी).12 अगस्त: रक्षाबंधान (कानपुर और लखनऊ).13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी).14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी).15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस.16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी).18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी).19 अगस्त: जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और शिमला).20 अगस्त: श्री कृष्णा अष्ठमी (हैदराबाद).21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी).28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी).29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी).31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे).

Leave A Reply

Your email address will not be published.