Indian Republic News

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के 73 वें स्थापना दिवस एवं बीर बाल दिवस में शामिल हुई कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24…आज दिनांक 26/12/2024 को सरस्वती शिशु मंदिर बिश्रामपुर में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना दिवस तथा वीर बाल दिवस में शामिल हुई तथा उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये बोली कि मैं इसके संस्थापक श्रधेय बाला साहब देश पांडेय जी के दूरदर्शी सोंच को नमन करती जिन्होंने आज से 73 वर्ष पूर्व एक ऐसी संस्था की स्थापना किये जिसने समाज केसबसे शोषित वनवासियों आदिवासियों के विकास के लिएकई कल्याणकारी योजनाओ को लेकर कार्य कर रही है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम हैइस अवसर पर श्री वासुदेव यादव प्रांतीय सचिव केंद्र जशपुरनागेशनाथ योगी विभाग प्रमुख राजेश यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती किरण खेस शांति सिंह आमवती नेताम मोहिनी झा राम लखन सोनी श्यामा पांडेय सूरज सेठी रवि शंकर बउआ सहित आश्रम जुड़े लोग व स्थानीय समुदायउपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.