अंबिकापुर: शहर के इस इलाके में जल्द शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र, अपराधों पर नकेल कसने एस पी ने लिया जायजा।
राहुल शुक्ला, अंबिकापुर: शहर में पुलिसिंग मजबूत करने एसपी अमित कांबले ने खुद सड़क पर निकल कर क्षेत्र का जायजा लिया। बाहरी इलाके के साथ ही शहर की सकरी गलियों में पहुंचकर इलाके को जानने का प्रयास किया। पेट्रोलिंग भाटिया लोगों की मदद हेतु और तक कैसे पहुंच सकती है यह जानने का प्रयास किया।इन सबके बीच जैनाबाद में प्रस्तावित पुलिस सहायता केंद्र कार्यों का निरीक्षण किया और इसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
इस केंद्र के शुरू होने से कहना दान से तकिया सोनपुर तक का इलाका पुलिस के लिए नजदीक हो जाएगा इसके साथ ही पेट्रोलिंग को लेकर 20 पॉइंट बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
इन इलाकों में पुलिस रहेगी मुस्तैद:
सरगुजा एसपी ने कहना मान शिकारी रोड गाड़ाघाट फुटरा पारा श्री गढ़ महामाया पारा नवागढ़ दरी पारा बातों पाराशक्ति पारा सहित अन्य इलाकों के अंदर तक भ्रमण किया पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां इन इलाकों में पहले कभी कबार ही जाते थे लेकिन अब इन गलियों में पुलिस की आवाजाही ज्यादा देखी जाएगी साथ ही उसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।