Indian Republic News

अंबिकापुर में असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के सरकारी बंगले में आईटी ने मारा छापा, खंगाल रहे दस्तावेज

0

- Advertisement -

IT raid: आयकर अन्वेषण विभाग (Income tax department) की टीम द्वारा राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में स्टील व शराब कारोबारियों के ठिकानों पर शुरु की गई है छापामार (Raid) कार्रवाई

अंबिकापुर. IT raid: आयकर अन्वेषण विभाग की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ में 7 सितंबर को एक साथ राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ व खरसिया में स्टील कारोबारियों, शराब कारोबारियों तथा उनके सीए के 30 ठिकानों पर छापा मारा गया था। इसी क्रम में दूसरे दिन आईटी की टीम (Income tax department team) ने अंबिकापुर के डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के सरकारी बंगले में छापा मारा गया। यहां ऑफिसर के घर से टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आईटी की रेड (IT raid) से प्रदेशभर के बड़े कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

आयकर विभाग की टीम 8 सितंबर की सुबह अंबिकापुर के डिगमा स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में पहुंची। यहां असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर बजरंग पैकरा के बंगले में उन्होंने छापा मारा।इस दौरान सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद रही। सुबह 5 बजे शुरु हुई आईटी की कार्रवाई दोपहर 3:30 बजे तक जारी रही।

असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के बंगले से आईटी की टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वहां से क्या-क्या जब्त किया गया है।

एक साथ 30 जगह पर छापे आयकर विभाग की टीम ने 7 सितंबर को राजधानी रायपुर में 18, रायगढ़ में 8, बिलासपुर में 3 तथा खरसिया में 1 जगह पर छापा मारा था। इनमें स्टील कारोबारी, शराब कारोबारी तथा उनके सीए शामिल हैं। छापे में टीम को 3 करोड़ कैश, ज्वेलरी के अलावा कई दस्तावेज मिले हैं।

इसी क्रम में आयकर टीम द्वारा अंबिकापुर स्थित असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर के सरकारी बंगले के अलावा जगदलपुर में माइनिंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के किराए के मकान में एक साथ छापामारा कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.