विनोद गुप्ता / सूरजपुर जिले का हाईवे रोड का ऐसा खस्ताहाल हो गया है हर जगह जर्जर गड्ढे मिलेंगे जी हां सूरजपुर जिले के मेन रोड बनारस रोड का और रैवटी के आगे से आगे का और बीच-बीच में कई जगह बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं पर पीडब्ल्यूडी कि अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं और ना ही कोई कांग्रेस नेता इस पर ध्यान दे रहे हैं जनप्रतिनिधि भी आंख बंद कर चुके हैं अब देखना होगा इस रोड पर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब ध्यान देते हैं और कब तक सुधार हो पाता है इस जर्जर रोड से आए दिन दुर्घटना हो रही है और आए दिन लोगों की गाड़ी खराब हो रही है आम जनता सरकार को टैक्स देती है पर रोड का ऐसा हाल हो गया है कि 2 फीट 4 फीट गड्ढे में तब्दील हो गई है चंदौरा से प्रतापपुर का रोड कहीं भी रोड सही नहीं है आम जनता में भारी आक्रोश लोगों को सफर करने भारी कठिनाई हो रही और हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है लोग सफर करने में कतराने ने लगे हैं प्रतापपुर डॉक्टर. प्रेमसाय सिंह मंत्री जी की संसदीय क्षेत्र है अब लोग पूछ रहे हैं कि मंत्री जी आखिरी रोड कब तक बनेंगे चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है अब देखना होगा की रोड का सुधार कब तक हो पाता हैं।