Indian Republic News

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदारपुर में समाधान शिविर का किया गया आयोजन

0

- Advertisement -

– शिविर में पहुंचे विधायक भूलन सिंह मरावी, विभागीय स्टॉलों का किया निरीक्षण

-हितग्राहियों को वितरित किए गए राशन और जॉब कार्ड

सूरजपुर/15 मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत केदारपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बकिरमा, महेशपुर, हरिहपुर, विन्ध्याचल, सारसताल, केदारपुर, लक्ष्मणपुर, कोटेया, महोरा, रामेश्वरनगर, बल्देवनगर कुल 11 ग्राम पंचायत सम्मिलित थे। शिविर के अंतर्गत सभी विभागों को मिलाकर 2625 मांग एवं 86 शिकायत, कुल योग 2711 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। सभी विभागों के द्वारा अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को पढ़कर शिविर में सभी को बताया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कुल 1279 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 1263 मांग एवं 16 शिकायत की आवेदन थे, सभी 1279 आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही सभी आवेदकों को बताया गया। शिविर में कुल 46 पेंशन हितग्राही को पेंशन आदेश, 07 नवीन जॉब कार्ड, 16 नवीन राशन कार्ड, 29 व्यक्तिगत शौचालय एवं 01 सामुदायिक शौचालय आदेश वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया।  

 शिविर में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता से दिलाने के निर्देश दिए।विधायक मरावी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत है और इसी उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें, ताकि आम जनता को राहत मिल सके, साथ ही नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.