सूरजपुर/(IRN.24…) कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में सुशासन तिहार के अवसर पर जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज श्री सूरज कुमार प्रजापति एवं श्री धनेश्वर ने जिला परिवहन अधिकारी, सूरजपुर के हाथों अपने लाइसेंस प्राप्त किए।परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि आवेदकगण प्रतिदिन कार्यालय पहुंचकर सभी आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूर्ण कर रहे है, जिसके चलते उन्हें तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत अब तक लगभग 32 आवेदकों ने शासन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया है। यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को दर्शाती है, बल्कि आम नागरिकों को भी त्वरित सेवाएं प्रदान कर रही है।जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान विभाग की प्राथमिकता यही है कि आम जनता को सुविधाजनक और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।