Indian Republic News

सीएमओ एवं अखबार के संपादक के साथ गुंडागर्दी, दो दर्जन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज।

0

- Advertisement -

बलरामपुर – जिला बलरामपुर के नगर पालिका परिषद बलरामपुर सीएमओ सुमित गुप्ता एवं अखबार के संपादक शुभांकुर पाण्डेय के कार को गुंडागर्दी के माध्यम से रोकने एवं दो से ढाई सौ लोगों के साथ उन दोनों को रोकने के या फिर यह कहा जाए की उनको बंधक बनाने का कार्य महज इस लिए किया गया की उनके मन के अनुसार एक करोड़ अस्सी लाख का टेंडर मैनेज किया जा सके जबरजस्ति सीएमओ एवम अखबार के संपादक को बंधक बनाते हुए गुंडागर्दी करना प्रारंभ करते हुए जम कर मारपीट किया गया इन सभी के द्वारा सीएमओ एवम अखबार के संपादक को अपहरण करने के फिराक में लगभग 6 से 7 घंटे तक बंधक बना रखा एवं पुलिस से भी बहसा बहसी किए।

अपने गुंडागर्दी प्रवृत्ति से बाज नहीं आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं उनके गुर्गों के द्वारा नगर पालिका परिषद बलरामपुर सीएमओ सुमित गुप्ता एवं अखबार के संपादक शुभांकुर पाण्डेय को नगर पालिका परिषद कार्यालय से बाहर निकलते के साथ ही बंधक बनाते हुए मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट किया गया एवं पुलिस के आने से पहले इन प्रतिनिधियों के द्वारा सी एम ओ एवं अखबार के संपादक को भरपूर हिसाब से मारा पीटा एवं पुलिस प्रशासन के आने के बाद अपने आप को गुंडागर्दी वाले प्रवृत्ति से बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया। लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि इतने आवेश में थे कि बलरामपुर थाना प्रभारी से भी बहस करना चालू कर दिए अपने गुंडागर्दी वाले प्रवृत्ति को रोक नहीं पाए एवं थाना प्रभारी के सामने उनसे भी उनसे तेज आवाज के साथ गुंडागर्दी करना एवं अपने तेज तरह अंगुली दिखाने के साथ थाना प्रभारी को भी अपना दबदबा एवं रसूख दिखाते हुए दबाने का प्रयास भरपूर मात्रा में किया गया जिसका यह मानना है की इनके पीछे बड़े लेवल पर राजनीतिक लोग इनके साथ इस कृत्य में लिप्त है क्योंकि इनके द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा था कि कार की तलाशी तो केंद्रीय मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ही लेंगी और इन जनप्रतिनिधियों जोकि आम जनता से एक-एक वोट पाकर विजई होते हैं अपने पद के गुमान में इस कदर आ जाते है की किसी तरह का अपराध करने से भी पीछे नहीं हटते है अपने आप को जनप्रतिनिधि कहने वाले एवं उनके सहयोगियों के द्वारा शासकीय कर्मचारी एवं अखबार के स्वामी को सिर्फ अपना टेंडर मैनेज करने के स्वार्थ से दोनो को बंधक बनाते हुए अपहरण करने के फिराक में थे जिसमे इनकी अपहरण करने की मंशा पूरी नहीं हुई बाकी सीएमओ एवम अखबार के संपादक के साथ मारपीट गाली गलौज रास्ता रोकना गाड़ी की तलाशी लेना जैसे अपने कई अपराधिक मंसूबे पर कामयाब रहे।

6 से 7 घंटा नगर पालिका परिषद सीएमओ सुमित गुप्ता एवं अखबार के संपादक को बंधक बनाने वाले लोगों जिन पर अब दर्जनों धाराओं के साथ अपराध पंजीबद्ध हो गया है उनका हौसला अफजाई करने केंद्रीय मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह रात के लगभग 11:12 बजे अपने दल बल के साथ पहुंचती हैं एवं घंटों सड़क पर अपने लोगों के साथ मीटिंग करते हैं एवं उनके उपस्थिति में जोकि घटनास्थल जिला अस्पताल मेन रोड है कई बार एंबुलेंस भी पार हुई उसके बाद भी सड़क जो कि जाम था उससे हटने का नाम ना तो केंद्रीय मंत्री ले रही थी और ना ही उनके समर्थक केंद्रीय मंत्री के बात से यह स्पष्ट हो रहा था कि 18000000 रुपए के टेंडर को दबाव पूर्वक या फिर साम दाम दंड भेद जो भी अपनाना पड़े अपनाकर मैनेज करना ही है सड़क पर खड़ा होकर बंधक बनाए गए वाहन की तलाशी भी इनके इशारे पर ली गई जोकि किसी भी प्रकार से सही नहीं है किसी की व्यक्तिगत अधिकार का हनन इन सभी लोगों के द्वारा किया गया ।

इन कथित जनप्रतिनिधियों एवं उनके सहयोगियों के ऊपर सीएमओ सुमित गुप्ता के आवेदन पर लगभग 20 लोगों पर एफ आई आर दर्ज हुई है जिसके बाद सभी आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश बलरामपुर पुलिस कर रही है इन लोगों पर हुआ एफ आई आर दर्ज प्रवीण गुप्ता, गोविंद राम, संजीत सिंह, विनय यादव, राकेश सिंह, अमित गुप्ता, शंकर पासी, रोशन चौरसिया, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, जितेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप सोनी, बसंत सिंह, रिंकी गुप्ता, अशोक सिंह, एवं अन्य लोगों पर इन धाराओं 147, 149, 186, 353, 332, 341, 451, 294, 506, 458, 394, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिन आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है सभी के सभी फरार बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने वार्ड क्रमांक 5 में डब्ल्यूबीएम कार्य की फाइल जो कि ₹193000 कार्य की थी एवं वार्ड क्रमांक 14 नाली निर्माण कार्य जोकि 14 लाख 81 हजार रुपए की फाइल थी एवं आवक जावक रजिस्टर के महत्वपूर्ण पन्ने को फाड़ कर अपने साथ ले गए इन सभी लोगों के पीछे किस राजनीतिक नेता का हाथ है जिसके कारण इनका हौसला इतना बुलंद है यह भी एक बड़ा जांच का विषय है क्योंकि रात्रि लगभग 11, 12 बजे इन लोगों के समर्थन में केंद्रीय मंत्री एवम सरगुजा सांसद रेणुका सिंह पहुंचती है तो स्वाभाविक बात है कि जिन लोगों ने सीएमओ सुमित गुप्ता एवं अखबार के संपादक शुभांकुर पाण्डेय को कार में जिंदा जला देने की धमकी दे रहे थे वह कुछ भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.