बेमेतरा। बेमेतरा जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक की मौत हो गई. आरक्षक कवर्धा से बेमेतरा के लिए निकला था. इस दौरान हादसे के शिकार हो गया. इस हादसे के बारें में एक अधिकारी ने बताया कि मृतक आरक्षक राजकुमार भास्कर कोतवाली थाने में पदस्थ थे. जो कवर्धा से बेमेतरा ड्यूटी के लिए निकला था. आरक्षक के शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है. और परिजनों को सूचना दे दी गई है.