Indian Republic News

सात घरों का दिवाल गिराया दूसरे रात मे भी दन्तैल हाथी ने मचाया ताण्डव

0

- Advertisement -

सोनगरा के सारसताल पारा मे सात घरों को गिराया

सूरजपुर/सोनगरा/IRN.24…रात्रि नौ बजे से दन्तैल हाथी सारसताल और आमाडाड़ पहुंचकर ईश्वर राजवाड़े आत्मज बहाल राजवाड़े का दिवाल तीन जगह तोड़कर गिरा दिया वह घर में रखे सामान को भी नुकसान कर दिया इसके पश्चात हेमन्त आत्मज मोतीलाल राजवाड़े का दीवाल ढहाया वह परछी का पिलर गिरा दिया तत्पश्चात् उमाशंकर आत्मज रामभजन राजवाड़े का दिवाल उस समय गिराया जब वह अपने परिवार के साथ उसी कमरे मे सो रहा था आनन फानन में यदि वह अपनी बच्ची हो नही हटाया होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकी जिस खाट मे उसकी बच्ची सो रही तब हाथी दिवाल पर सिर से वार किया तो मिट्टी का मलबा गिरा जिससे उमाशंकर का खाट टूट गया व उसके ऊपर मलबे का ढेर जमा हो गया आनन फानन मे उमाशंकर ने बच्ची को दूसरी ओर खींच लिया . इसके बाद परछी की ओर जैसे ही पहुंचा की खूटे से बंधी हुई गाय रस्सी तोड़कर भाग रही तभी कुछ दूर तक पहुंची ही थी की हाथी ने उसे दौड़ा कर मार डाला. इसके बाद परसराम आत्मज शिवरतन का दीवाल तोड़ दिया वह घर में रखें कुछ धान को भी खा गया, इंद्रमनिया पति नानराम का दीवाल तोड़ दिया, नान राम आत्मज घूरन राजवाड़े का दीवार तोड़ दिया , देवशरण आत्मज सुखलाल का दिवाल तोड़ दिया .

Leave A Reply

Your email address will not be published.