मोहम्मद ग्यासुद्दीन _ सुरजपुर दोपहर 1:30 बजे लगभग राई जंगल में दो वाहनों में भीसड़ टक्कर राजकुमार पिता फुलसाय उम्र 35 वर्ष एवं बीरेंद्र पिता स्व. रामवृक्ष जो की ग्राम पंचायत जुड़वानी का है ये अपने घर की ओर अपने कार (CG12R4926) में आ रहे थे तभी बीच जंगल में बुलेरो चालक द्वारा टक्कर मार दिया गया जिसका वाहन क्रमांक (CG16B2114) है जिससे कार सवार दोनो व्यक्तियों को सर पे चोट आई है तुरंत ही पुलिस चौकी करंजी में सुनना पहुंचा जिसके बाद चौकी प्रभारी प्रवीण राठौर, राज कुमार सिंह,रामदेव,
जिदेंद्र सिंह,मितेश मिश्रा मौके पर पहुंच कर तुरंत पुष्टि कर दोनो व्यक्तियों को सूरजपुर जिला चिकित्सालय में भेजा गया और बोलेरो चालक मौके पर वाहन को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गए जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है|