श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर महोदय के द्वारा आपरेशन तलाश के तहत् जिले भर में बालक बालिका एवं महिला पुरुषों को बरामद करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत
थाना भटगांव के अपराध क्रमांक 04/25 धारा 137(2)BNS के मामले में गुम बालिका को सायबर सेल के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा पता तलाश कर गोवा से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के समक्ष अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
एवं प्रकरण के आरोपी सबलू राम तिर्की पिता स्व.शिवमंगल तिर्की उम्र 24 साल निवासी ग्राम बारोधी थाना भटगांव को धारा 64(2) ड BNS, धारा 6 POCSO एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
एवं 3 महिलाओं को पूर्व में बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
ये अभियान दिनांक 1.6.25 से 30 .6.25 तक चलेगा