Indian Republic News

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में किया गया ”स्वच्छता ही सेवा” स्वभाव,स्वच्छता संस्कार स्वच्छता क्विज ओलंपियाड का आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर/भटगांव/IRN.24…-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 ”स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत विद्यालय प्राचार्य पी आर तोमर, एस एल गुप्ता, इंदुमती सोनवानी के मार्गदर्शन और संतोष कुमार गुप्ता राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में ”स्वच्छता ही सेवा” स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता वह विज्ञान-गणित क्विज ओलंपियाड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता की छाया-चित्र पर पुष्प,माला अर्पित, दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें चार-चार छात्रों के चार टीम और अन्य छात्रों को ऑडियंस के रूप में लिया गया। सभी चारों टीमों व ऑडियंस से प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रश्न पूछे गए, प्राप्त उत्तर को भी प्रोजेक्टर माध्यम से दिखाया गया। ऑडियंस छात्रों को जिन्होंने प्रश्नों के सही जवाब एवं विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में इंदुमती सोनवानी, संजू गुप्ता, विज्ञान के प्रश्नों का और जाहिर हुसैन के द्वारा गणित प्रश्नों का चयन किया गया, तथा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत प्रश्नों का समायोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, कार्यक्रम अधिकारी संतोष गुप्ता के द्वारा किया गया, सभी प्रश्नों को कंप्यूटरीकृत प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनील चक्रधारी, कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका के द्वारा किया गया। चक्रधारी जी को संस्था प्रचार के हाथों स्मृति चिन्ह व भेंट देकर सम्मानित किया गया। स्कोरिंग का कार्य जाहिर हुसैन, पुरस्कार वितरण पी आर तोमर, मोहन सिंह, एसएल गुप्ता, श्रीमती आई एम सोनवानी के हाथों किया गया, पुरस्कारों की व्यवस्था रासेयो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एस एल गुप्ता, कृष्ण गोपाल देव पांडे,श्रीमती राजकुमारी मेहता, पंकज कुमार राय, कु. वर्षा, सुमन साहू एवं संस्था के समस्त छात्र-छात्राएं व शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल रही ।स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत बागवानी की साफ-सफाई की गई स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा स्कूल प्रांगण और बागवानी की साफ-सफाई का कार्य, कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता व कृष्ण गोपाल देव पांडे के नेतृत्व में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.