Indian Republic News

शत्रु संपत्ति मामलों पर कैम्प न्यायालय लगाकर कलेक्टर ने की सुनवाई

0

- Advertisement -

सूरजपुर(IRN.24…)जिला सूरजपुर के तहसील भटगांव अंतर्गत ग्राम चंद्रमेढ़ा में स्थित शत्रु संपत्ति मामले के निराकरण के संबंध में कलेक्टर एवं पदेन उपअभिरक्षक श्री एस.जयवर्धन द्वारा एक दिवसीय कैंप न्यायालय का आयोजन कर मामलों की सुनवाई की गई। वर्तमान स्थिति के अनुसार भटगांव तहसील क्षेत्र में शत्रु संपत्ति भूमि तहसील के जिन लोगों के नाम पर दर्ज है अथवा कब्जे में है, उनके पक्ष को जानने के लिए कैंप न्यायालय का आयोजन किया गया। इस कैंप न्यायालय का आयोजन ग्राम पंचायत भवन चंद्रामेढ़ा में किया गया । इस दौरान उपस्थित एवम संबंधित लोगों का पक्ष सुना गया। इस अवसर पर तहसीलदार भटगांव एवं राजस्व निरीक्षक भटगांव सहित अधीक्षक भू अभिलेख सूरजपुर एवं पक्षकार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.