रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विदेश दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। विदेश दौरे के आठवें दिन मुख्यमंत्री साय दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। यह दौरा छत्तीसगढ़ में निवेश, कौशल विकास और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।मुख्यमंत्री साय आज सियोल में आयोजित गोलमेज बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में वे विभिन्न कोरियाई औद्योगिक प्रतिनिधियों, निवेशकों और कारोबारी संगठनों से संवाद करेंगे। चर्चा का मुख्य फोकस निवेश, कौशल विकास, तकनीक स्थानांतरण और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूत बनाने पर होगा।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को निवेश की दृष्टि से एक उभरते हुए गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करेंगे। वे कंपनियों को खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। मुख्यमंत्री साय का कहना है कि राज्य सरकार निवेशकों को बेहतर आधारभूत संरचना, कौशलयुक्त मानव संसाधन और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतिगत वातावरण उपलब्ध कराएगी।गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (ITA) के अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास और व्यापारिक संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। ITA अधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर रुचि दिखाई और भविष्य में सहयोग की संभावनाएं जताईं।विदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न देशों के व्यापारिक संगठनों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर एक बेहतर निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने की कोशिश की है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरे से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।