तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने पांच वर्षो से अधिक के 18 पुराने राजस्व मामलों का किया त्वरित निराकरण
सूरजपुर/IRN.24… सूरजपुरजिले के भटगांव तहसील में पदस्त तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने पांच वर्षो से अधिक के 18 पुराने राजस्व मामलों को निराकरण किया है। जिले में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान कलेक्टर एस. जयवर्धन ने तहसीलदार को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया है। इस उत्कृष्ट कार्य से यह दर्शाता है कि तहसीलदार शिवनारायण राठिया ने अपने क्षेत्र में राजस्व मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह सम्मान उनकी कुशलता और कार्य निष्पादन को दर्शाता है। यह सम्मान इस बात का भी प्रमाण है कि शासन राजस्व मामलों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों के अच्छे कार्य को उच्च अधिकारी प्रोत्साहित करते है। इससे अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने कार्य को बेहतर तरीके से करेंगे। सम्मानित करने के पश्चात कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारियों की प्रगति रिपोर्ट की नियमित समीक्षा की जा रही है। बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने की परंपरा से अन्य अधिकारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व विभाग आम जनमानस से सीधे जुड़ा हुआ है, ऐसे में पारदर्शिता और समय पर कार्यों का निष्पादन अत्यंत आवश्यक है